Grab the widget  Get Widgets

a tag

chi

via vidio dowanloader

Sunday, November 3, 2013

jyts know the palm reading about all lines in palm, palmistry,आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी - religion.bhaskar.com

jyts know the palm reading about all lines in palm, palmistry - religion.bhaskar.com
आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भीजीवन रेखा: जीवन रेखा शुक्र क्षेत्र (अंगूठे के नीचे वाला भाग) को घेरे रहती है। यह रेखा तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) और अंगूठे के मध्य से प्रारंभ होती है और मणिबंध तक जाती है। इस रेखा के आधार पर व्यक्ति की आयु एवं दुर्घटना आदि बातों पर विचार किया जाता है।

आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी

आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भीमस्तिष्क रेखा: यह रेखा हथेली के मध्य भाग में आड़ी स्थिति में होती है। मस्तिष्क रेखा भी जीवन रेखा के प्रारंभिक स्थान के पास से ही प्रारंभ होती है। यहां से प्रारंभ होकर मस्तिष्क रेखा हथेली के दूसरी ओर तक जाती है। इस रेखा से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता पर विचार किया जाता है।


आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी


हृदय रेखा: यह रेखा मस्तिष्क रेखा के समानांतर चलती है। हृदय रेखा की शुरूआत हथेली पर बुध क्षेत्र (सबसे छोटी उंगली के नीचे वाला भाग) के नीचे से आरंभ होकर गुरु क्षेत्र (इंडेक्स फिंगर के नीचे वाले भाग को गुरु पर्वत कहते हैं।) की ओर जाती है। इस रेखा से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता, आचार-विचार आदि बातों पर विचार किया जाता है।
आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी


सूर्य रेखा: यह रेखा सामान्यत: हथेली के मध्यभाग में रहती हैं। सूर्य रेखा मणिबंध (हथेली के अंतिम छोर के नीचे आड़ी रेखाओं को मणिबंध कहते हैं।) से ऊपर रिंग फिंगर के नीचे वाले सूर्य पर्वत की ओर जाती है। वैसे यह रेखा सभी लोगों के हाथों में नहीं होती है। इस रेखा से यह मालूम होता है कि व्यक्ति को मान-सम्मान और पैसों की कितनी प्राप्ति होगी।
 

आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी

भाग्य रेखा: यह हथेली के मध्यभाग में रहती है तथा मणिबंध अथवा उसी के आसपास से आरंभ होकर शनि क्षेत्र (मध्यमा उंगली के नीचे वाले भाग को शनि क्षेत्र कहते हैं।) की ओर जाती है। इस रेखा से व्यक्ति की किस्मत पर विचार किया जाता है।

आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी
स्वास्थ्य रेखा: यह बुध क्षेत्र (सबसे छोटी उंगुली के नीचे वाले भाग को बुध पर्वत कहते हैं।) से आरंभ होकर शुक्र पर्वत (अंगुठे के नीचे वाले भाग को शुक्र पर्वत कहते हैं) की ओर जाती है। इस रेखा से व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी बातों पर विचार किया जाता है।

आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी

विवाह रेखा: यह बुध क्षेत्र (सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग को बुध क्षेत्र कहते हैं।) पर आड़ी रेखा के रूप में रहती है। यह रेखा एक से अधिक भी हो सकती है। इस रेखा से व्यक्ति के विवाह और वैवाहिक जीवन पर विचार किया जाता है।
आपकी हथेली की खास रेखाएं बता देती हैं सभी से छिपाई हुई बातें भी
संतान रेखा: यह बुध क्षेत्र (सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग को बुध क्षेत्र कहते हैं।) पर खड़ी रेखा के रूप में रहती है। यह रेखा एक से अधिक भी हो सकती है। इस रेखा से मालूम होता है कि व्यक्ति की कितनी संतान होंगी। संतान रेखा से यह भी मालूम हो जाता है कि व्यक्ति को संतान के रूप में कितनी लड़कियां और कितने लड़के प्राप्त होंगे।
 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

this

chi ho

chi 2

otic